लक्ष्य/ उद्देश्य 

विद्यार्थियों में कानून की समझ प्रदान करने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों का भी विकास करना ताकि वो भविष्य में देश, समाज का आधारस्तंभ बन कर आमजन तक कानून की पहूँच को सुलभ बना सकें | विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय सदैव प्रयासरत है और इसके तहत: