YDC (Youth Developement Center)

युवा विकास केंद्र 

 

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर द्वारा वर्ष 2014 में राजकीय महाविद्यालयों  में  युवा विकास केंद्र की स्थापना की गई| जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सामूहिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण व्यक्तियों द्वारा भाषण, परामर्श या साक्षात्कार के माध्यम से व्यक्तित्व विकास, रोजगार परामर्श एवं कौशल विकास करने का प्रयास है|

 महाविद्यालय में युवा विकास केंद्र (YDC) के अंतर्गत अब तक हुए व्याख्यानों का विवरण निम्न प्रकार से है:

क्र.सं.

व्याख्यानकर्ता का नाम

व्याख्यान का विषय

1.

श्री राजेश दडिया (RHJS)

संचार कौशल और नियोजन वृद्धि

2.

सुश्री माधवी गोस्वामी (RJS)

कैरियर गाइडेंस एवं मोक इंटरव्यू

3.

डॉ. सुरेन्द्र सिंह

बायोडाटा मेकिंग एवं इंटरव्यू की तैयारी

4.

डॉ. एम.एम. शेख

पर्सनलिटी डवलपमेंट

5.

डॉ. सरिता स्वामी

समय प्रबंधन

6.

श्री घनश्याम महला

सॉफ्ट स्किल्स

7.

श्री एल.एन. आर्य

लाइफकोओपिंग स्किल्स

8.

श्री दिनेश कुमार चारण

सिविल सेवा सर्विसेज में सफलता कैसे प्राप्त करें

9.

डॉ. सरोज हरित

महिला सशक्त होगी तब देश सशक्त होगा